पौड़ी पुलिस ने माल वाहक (छोटा हाथी) में सवारियों का परिवहन करने वाले वाहन चालक के वाहन को किया सीज
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराये जाने व उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिंनाक-3.5.2025 को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा वाहनों (ट्रकों,बसों व अन्य वाहनों) की सघन चेकिंग हेतु अलग-अलग बैरियरों पर (कीर्तिनगर पुल,एनआईटी,आवास विकास,पौड़ी चुंगी) चेकिंग की जा रही थी इस चेकिंग के दौरान कीर्तिनगर पुल के पास एक मालवाहक वाहन संख्या-UK 17 CA 3214 (छोटा हाथी) को रोका गया जिसे चालक इब्राहिम निवासी कुनाव लक्ष्मणझूला द्वारा चलाया जा रहा था। चालाक द्वारा अपने मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) में ओवर लोडिंग कर 15 व्यक्तियों को बैठाया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त चालक के वाहन सं0 UK 17 CA 3214 (छोटा हाथी) को मौके पर सीज किया गया तथा अन्य वाहन में सवार व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।