Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

पौड़ी पुलिस ने माल वाहक (छोटा हाथी) में सवारियों का परिवहन करने वाले वाहन चालक के वाहन को किया सीज

श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराये जाने व उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिंनाक-3.5.2025 को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा वाहनों (ट्रकों,बसों व अन्य वाहनों) की सघन चेकिंग हेतु अलग-अलग बैरियरों पर (कीर्तिनगर पुल,एनआईटी,आवास विकास,पौड़ी चुंगी) चेकिंग की जा रही थी इस चेकिंग के दौरान कीर्तिनगर पुल के पास एक मालवाहक वाहन संख्या-UK 17 CA 3214 (छोटा हाथी) को रोका गया जिसे चालक इब्राहिम निवासी कुनाव लक्ष्मणझूला द्वारा चलाया जा रहा था। चालाक द्वारा अपने मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) में ओवर लोडिंग कर 15 व्यक्तियों को बैठाया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त चालक के वाहन सं0 UK 17 CA 3214 (छोटा हाथी) को मौके पर सीज किया गया तथा अन्य वाहन में सवार व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।