पटाखा छोड़ने व ध्वनि प्रदूषण करने वाले मॉडिफाइड/रैट्रो साइलेंसरों पर चला पौड़ी पुलिस का रोलर
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन से मिली शिकायत के आधार पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दुपहिया वाहन चालकों द्वारा मॉडिफाइड/रैट्रो साइलेंसरों लगाकर पटाखा छोड़ने व ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में श्रीनगर पुलिस टीम ने श्रीनगर में पूर्व से अब तक चलाये गये अभियानों के तहत सीज किये गये दुपहिया वाहनों जिनके द्वारा अपने वाहनों में मॉडिफाइड/रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखा छोड़ने के साथ ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था उनके विरूद्ध चालानी कर्यवाही करते हुए अब तक कुल 28 चालकों के वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों से मॉडिफाइड/रैट्रो साइलेंसरों को निकालकर रोड रोलर की मदद से नष्ट किया गया।