Tuesday 08/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेपौड़ी

उत्तराखंड_पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा किया था आग के हवाले,प्रधान समेत पांच को एक-एक साल कारावास – पढ़े ख़बर

पौड़ी – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत ने पिंजरे में बंद तेंदुए को जिंदा आग लगाने वाले तत्कालीन ग्राम प्रधान समेत पांच ग्रामीणों को एक-एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने पांचों आरोपियों पर एक-एक साल के साधारण कारावास की सजा के साथ ही 3500-3500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा न करने पर आरोपियों को 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 24 मई 2022 को पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में गुस्साई भीड़ ने पिंजरे में बंद तेंदुए को जिंदा आग के हवाले कर दिया था।

मामले में वन दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी में तत्कालीन ग्राम प्रधान, पांच नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, लोक सेवक के कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2022 में विकासखंड पाबौ के भट्टी गांव, सरणा, कुलमोड़ी व सपलोड़ी समेत क्षेत्र के कई गांवों में लगातार तेंदुए की आमद से दहशत व्याप्त थी। सपलोड़ी गांव निवासी सुषमा देवी 15 मई 2022 की शाम अपनी सहेली के साथ हरियालीसैंण के जंगल में काफल लेने गई थी। घर लौटते समय शाम साढ़े छह बजे तेंदुए ने सुषमा पर हमला कर दिया। जिसमें सुषमा की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।

बेकाबू भीड़ ने पिंजरे में कैद तेंदुए को जिंदा आग के हवाले कर दिया

ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने 16 मई 2022 को सपलोड़ी गांव में दो पिंजरे लगाए थे। इनमें से एक पिंजरे में 24 मई 2022 की सुबह तेंदुआ कैद हो गया। इस दौरान जब वनकर्मी तेंदुए को लेने गांव पहुंचे तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण एकत्र हो गए थे। बेकाबू भीड़ ने पिंजरे में कैद तेंदुए को जिंदा आग के हवाले कर दिया।

वन विभाग ने घटना को वीभत्स और अमानवीय बताते हुए मामले की तहरीर कोतवाली पौड़ी में दी थी। बुआखाल अनुभाग के तत्कालीन वन दरोगा सतीश लाल की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन ग्राम प्रधान समेत पांच ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, लोक सेवक के कार्य में बाधा, आपराधिक हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने 20 जुलाई 2023 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की।

​​मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी लक्ष्मण सिंह की अदालत ने सपलोड़ी के तत्कालीन ग्राम प्रधान अनिल कुमार नेगी, चोपड़ा के देवेंद्र सिंह और सरणा गांव की सरिता देवी, भुवनेश्वरी देवी और कैलाश देवी को पिंजरे में कैद तेंदुए को जिंदा जलाने का दोषी पाया है। अदालत ने उपरोक्त को एक-एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषियों पर 3500-3500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषियों को 15-15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Check Also
Close